कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
तेरे गिरने में तेरी हार नही,
तूं इंसान है अवतार नहीं
गिर,उठ,चल,दौड़ फिर भाग,क्योंकि जीवन संक्षिप्त है,
इसका कोई सार नहीं।
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती,
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती।
नन्ही चिंटी जब दाना लेकर चलती है,
चढती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
मन का विश्वाश रगों में साहस भरता है।
चढकर गिरना,गिरकर चढना न अखरता है,
आखिर मेहनत उसकी बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
डूबकियां सिंधू में गोताखोर लगाता है,
जा जाकर खाली हाथ लौट आता है,
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढता दुगना उत्साह इसी हैरानी में,
मुटठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौति है,इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो ओर सुधार करो,
जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम,
कुछ किये बिना जय जयकार नहीं होती,
क्योंकि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
श
।क्ष
्
श्र
स
Comments
Post a Comment