वह देश कौन सा है?

 मन - मोहिनी प्रकृति की गोद में जो बसा है,

सुख - स्वर्ग -  सा जहां है वह देश कौन - सा है ?

जिसका चरण निरंतर रतनेष धो रहा है,

जिसका मुकुट हिमालय वह देश कौन - सा है ?

नदियां जहां सुधा की धारा बहा रही हैं,

सींचा हुआ सलोना,वह देश कौन - सा है?

जिसके बडे रसीले फल,कंद,नाज,मेवे,

सब अंग में सजे हैं,वह देश कौन - सा है ?

जिसमें सुगंध वाले सुंदर प्रसुन प्यारे,

दिन रात हंस रहे हैं, वह देश कौन - सा है?

मैदान ,गिरी,वनों में हरियाली लहकती,

आनंदमय जहां है,वह देश कौन- सा है?

जिसकी अनंत धन से धरती भरी पड़ी है,

संसार का शिरोमणि,वह देश कौन - सा है?

सब से प्रथम जगत में जो सभ्य था यशस्वी,

जगदीश का दुलारा,वह देश कौन - सा है ?

पृथ्वी _ निवासियों को जिसने प्रथम जगाया,

शिक्षित किया सुधारा, वह देश कौन - सा है?

जिसमें हुये अलौकिक तत्वज्ञ ब्रहमज्ञानी,

गौतम,कपिल,पतंजली,वह देश कौन-सा है?

छोडा स्वराज तृणवत आदेश से पिता के,

वह राम थे जहां पर ,वह देश कौन-सा है?

नि:स्वार्थ शुद्व प्रेमी भाई भले जहां थे,

लक्ष्मण -भरत सरीखे वह देश कौन-सा है?

देवी पतिव्रता श्रीसीता जी जहां हुई थी,

माता-पिता जगत का वह देश कौन-सा है?

आर्दशनर जहां पर थे,बालब्रह्मचारी,

हनुमान,भीष्म,शंकर वह देश कौन-सा है?

विद्वान वीर योगी गुरु राजनीतिकों  के ,

श्रीकृष्ण थे जहां पर वह देश कौन- सा है ?

विजयी बली जहां के बेजोड़ शूरमा थे,

गुरू,द्रोण,भीम,अर्जुन जैसे वह देश कौन-सा है?

जिसमें दधीचि,दानी हरिचंद,कर्ण से थे,

सब लोक का हितेषी,वह देश कौन-सा है?

वाल्मीकि,व्यास ऐसे जसमें महान कवि थे,

श्रीकालिदास वाला वह देश कौन-सा है?

निष्पक्ष न्यायकारी जन जो पढे-लिखे हैं,

वे सब बता सकेंगे,वह देश कौन-सा है?

छतीस कोटी भाई सेवक सपूत जिसके,

भारत सिवाय दूजा वह देश कौन-सा है?

           जय हिंन्द ! जय भारत!






Comments

Popular posts from this blog

criptocurrency

हिन्दी पंचांग कैलेंडर