घर में शांन्ति के अचूक उपाय

 घर में अकसर छोटी-छोटी बात पर गृह क्लेश होते रहते हैं,जिसकी वजह से सारे घर का माहौल ही खराब हो जाता है।इसकी मुख्य वजह राहू ग्रह का अशांन्त होना है।

इसकी शांन्ति का एक असरकारक उपाय है जिसको करने से आपके घर में एक दुसरे के प्रति प्यार बना रहेगा और घर में सुख -शांन्ति की सदा के लिए बनी रहेगी।

उपाय - सुबह 4बजे से लेकर 8बजे तक स्नान आदि नित्य र्कम

से निवृत होकर रोटी बनाने वाले तवे को धोकर चूल्हे या गैस पर रखें और तवे के गरम होते ही ठंण्ढे दूध के छींटे मारें और ऊं शांन्ति बोलते हुये और ओम राहवे नम : बोलकर पहली रोटी कुते के लिए और दुसरी रोटी गौ माता के लिए बनाकर अलग रखें,उसके बाद घर के सदस्यों के लिए रोटी बनाते वक्त राम राम या ओम नमो भगवते वासुदेवाय मन में बोलते रहें और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि रोटी बनाते वक्त किसी की निंन्दा या मैहजर न करें भुलकर भी न करें।अगर ये उपाय आपने अपने रोजर्महा में अपना लिया तो 8वें दिन से आपके घर का माहौल बहुत ही शांन्तिर्पूण हो जायेगा । ये उपाय गारंटिढ है,समस्त परिवारों में इसका अनुसरण होना चाहिए,फिर आप देखो हर घर हर रिश्ता कितना मधुर हो जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

criptocurrency

हिन्दी पंचांग कैलेंडर