Jagran blog

जागरण ब्लॉग रीडर ब्लॉग न्यूज़ पॉलिटिक्स मनोरंजन सामाजिक मुद्दे खेल धार्मिक वीडियो अन्य ब्लॉगर्स + HomeJagran BlogSpiritual क्यों प्रिय है श्रीकृष्ण को बांसुरी, इस पूर्वजन्म की कहानी में छुपा है रहस्य आपने श्रीकृष्ण की बांसुरी बजाते हुए प्रतिमा जरूर देखी होगी. श्रीकृष्ण के द्वारा धारण किए गए प्रतीकों में बांसुरी हमेशा से सभी लोगों के लिए ज्ञिज्ञासा का केंद्र रही है. अधिकतर लोग श्रीकृष्ण बांसुरी से जुड़े हुए रहस्य और कहानी नहीं जानते. भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी में जीवन का सार छुपा हुआ है. आइए, हम आपको बताते हैं श्रीकृष्ण की बांसुरी से जुड़े तथ्य. एक बार श्रीकृष्ण यमुना किनारे अपनी बांसुरी बजा रहे थे. बांसुरी की मधुर तान सुनकर उनके आसपास गोपियां आ गई. उन्होंने बातों में लगाकर श्रीकृष्ण की बांसुरी को अपने पास रख लिया. krishna and gopi Read : गांधारी के शाप के बाद जानें कैसे हुई भगवान श्रीकृष्ण की मृत्यु गोपियों ने बांसुरी से पूछा ‘आखिर पिछले जन्म में तुमने ऐसा कौन-सा पुण्य कार्य किया था. जो तुम केशव के गुलाब की पंखुडी जैसे होंठों पर स्पर्श करती रहती हो? ये सुनकर बांसुरी ने मुस्कुराकर कहा ‘मैंने श्रीकृष्ण के समीप आने के लिए जन्मों से प्रतीक्षा की है. त्रेतायुग में जब भगवान राम वनवास काट रहे थे. उस दौरान मेरी भेंट उनसे हुई थी. उनके आसपास बहुत से मनमोहक पुष्प और फल थे. उन पौधों की तुलना में मुझमें कोई विशेष गुण नहीं था. पंरतु भगवन ने मुझे दूसरे पौधों की तरह ही महत्व दिया. उनके कोमल चरणों का स्पर्श पाकर मुझे प्रेम का अनुभव होता था. उन्होंने मेरी कठोरता की भी कोई परवाह नहीं की. krishna flute 1 Read : कौरवों से नहीं बल्कि इन दो मनुष्यों पर अधिक क्रोधित थे श्रीकृष्ण, पल भर के लिए युद्ध रोककर दिया था धर्म का ज्ञान उनके हृदय में अथाह प्रेम था. जीवन में पहली बार मुझे किसी ने इतने प्रेम से स्वीकारा था. इस कारण मैंने आजीवन उनके साथ रहने की कामना की. पंरतु उस काल में वो अपनी मर्यादा से बंधे हुए थे, इसलिए उन्होंने मुझे द्वापर युग में अपने साथ रखने का वचन दिया. इस प्रकार श्रीकृष्ण ने अपना वचन निभाते हुए मुझे अपने समीप रखा.’ बांसुरी की पूर्वजन्म की कहानी सुनकर सभी गोपियां भाव विभोर हो उठी. भागवतपुराण में श्रीकृष्ण के प्रतीकों और बांसुरी से जुड़ी हुई ऐसी ही कई कहानियां मिलती हैं. fulte बांसुरी में छुपे हैं जीवन के ये 3 रहस्य 1. बांसुरी में गांठ नहीं है. वह खोखली है. इसका अर्थ है अपने अंदर किसी भी तरह की गांठ मत रखो. चाहे कोई तुम्हारे साथ कुछ भी करें बदले कि भावना मत रखो. 2. बिना बजाए बजती नहीं है, यानी जब तक न कहा जाए तब तक मत बोलो. बोल बड़े कीमती है, बुरा बोलने से अच्छा है शांत रहो. 3. जब भी बजती है मधुर ही बजती है. मतलब जब भी बोलो तो मीठा ही बोलो. जब ऐसे गुण किसी में भगवान देखते हैं, तो उसे अपना लेते हैं...Next Read more श्रीकृष्ण के अलावा इस पांडव के पास थी भविष्य देखने की दिव्य शक्ति, इसलिए नहीं रोका महाभारत का रक्तरंजित युद्ध प्रेम में श्रीकृष्ण को पीना पड़ा था राधा का चरणामृत ऐसे मिला था श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र, इस देवता ने किया था इसका निर्माण TAGS: epic flute gopi last birth Lord Krishna mystery ram story गोपियां त्रेतायुग पूर्वजन्म बांसुरी रहस्य राम श्रीकृष्ण स्पर्श Topic Of The Week ‘उपवास की राजनीति पर क्या हैं आपके विचार लिखें ब्लॉग किसान आंदोलन पर क्या सोचते हैं आप ब्लॉग में लिखें अपने विचार आईपीएल 2020 पर क्या हैं आपके विचार लिखें ब्लॉग लोगों तक पहुंचाएं अभिनेता सुशांत की मौत के पीछे की क्या कहानी है और कौन जिम्मेदार है मोदी सरकार के 4 साल पूरे इसपर क्या हैं आपके विचार लिखें ब्लॉग पीएम की चीन यात्रा पर क्या है आपके विचार लिखें ब्लॉग राहुल गांधी के संविधान बचाओ अभियान पर क्या हैं आपके विचार लिखें ब्लॉग ‘उपवास की राजनीति पर क्या हैं आपके विचार लिखें ब्लॉग किसान आंदोलन पर क्या सोचते हैं आप ब्लॉग में लिखें अपने विचार Most Read Blogs टेस्‍ट सीरीज ड्रॉ कराने उतरेगा इंग्‍लैंड, टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवेन में हो सकता है बदलावSPORTS टेस्‍ट सीरीज ड्रॉ कराने उतरेगा इंग्‍लैंड टीम3 March 202133318 Viewsएक-दूसरे से टकराएंगी बड़े स्‍टार्स की बिग बजट फिल्‍में, अपकमिंग फिल्‍मों की लंबी है कतारBOLLYWOOD एक दूसरे से टकराएंगी बड़े स्‍टार्स की बिग बजट22 February 20218800 Viewsदूसरी सीरीज खेल रहे श्रीसंत टॉप 5 में पहुंचे, 7 टीमों ने अपने सभी मैच गंवाएSPORTS दूसरी सीरीज खेल रहे श्रीसंत टॉप 5 में पहुंचे 723 February 20218738 Viewsपृथ्‍वी शॉ ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक, मैदान में कर दी चौकों-छक्‍कों की बारिश, 32वें स्‍थान से सीधे नंबर वन बनेSPORTS पृथ्‍वी शॉ ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक मैदान में कर25 February 20217284 Viewsआरसीबी के देवदत्‍त पडिक्‍कल ने बरसाए सबसे ज्‍यादा रन, विजय हजारे ट्रॉफी के टॉप 5 बॉलर्स में श्रीसंत शामिलSPORTS आरसीबी के देवदत्‍त पडिक्‍कल ने बरसाए सबसे ज्‍यादा1 March 20215856 Views About Us Disclaimer Advertise Privacy Policy Terms and Conditions This website follows the DNPA’s code of conduct Copyright © 2021 Jagran Prakashan Limited. This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK

Comments

Popular posts from this blog

criptocurrency

हिन्दी पंचांग कैलेंडर