“मैं 150 साल तक जीवित रहना चाहती हूँ!” भारत की मशहूर दीर्घायु महिला ने बताया कि कैसे उनकी उम्र इतनी लंबी हो पाई" मेघालय की निवासी, करिश्मा भगवती भारत में सन् 1896 में पैदा हुई थीं, वह अपनी उम्र में आज़ादी की लड़ाई, दो विश्व युद्ध, बड़े बदलाव और विभिन्न शासकों को देख चुकी हैं। भारत की रिकॉर्ड पुस्तक में उनका नाम दर्ज़ हो चुका है, आज जीवित सबसे वयोवृद्ध इंसान के रूप में – 14 मार्च को उनकी उम्र 120 साल पूरी हो गई। उम्र के मामले में करिश्मा न केवल अपनी उम्र के साथियों को, बल्कि अपने उन साथियों के बच्चों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। दादी, बल्कि अब तो परदादी नियमित रूप से चिकित्सीय जाँच करवाती हैं। हर साल डॉक्टर एक ही बात कहते हैं: पूरी तरह से स्वस्थ हैं, चाहे तो कल अंतरिक्ष में भेज दो। अपनी इतनी लंबी उम्र के बावजूद, करिश्मा अपना गाँव छोड़कर बहुत कम ही कभी बाहर गई थीं, जब भी बच्चे उनसे शहर चलकर रहने के लिए कहते थे, वह हमेशा मना कर देती थीं। बच्चे सोचते थे, आखिर इतनी उम्र जो हो गई है। पर लंबी उम्र की इस महिला के लिए उम्र कोई वजह नहीं थी। करिश्मा एक बड़े लकड़ी के घर में रहती हैं, जो उनके द...
Comments
Post a Comment