mulank


 
अंक राशि

जानिए क्‍या है मूलांक, कैसे पता करें अपने बारे में

लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीम , मेरठ Published By: PraveenLast Modified: Wed, Jan 30 2019. 12:20 AM IST
Livehindustan

अपना भविष्‍य जाने के लिए बहुत से लोग इच्‍छुक रहते हैं। लेकिन अनेक लोगों को अपने जन्‍म समय और स्‍थान की जानकारी नहीं होती। ऐसे में मूलांक से भी भविष्‍य के बारे में पता किया जा सकता है। इसके लिए राशिफल और ज्योतिष का सहारा लिया जाता है। अंक ज्‍योतिष के जरिए मूलांक के आधार पर भविष्‍य का आकलन किया जा सकता है। लेकिन मन में पहला सवाल उठता है कि आखिर अपने मूलांक का पता कैसे करें।  

अंक ज्‍योतिष में मूलांक एक से नौ तक माने गए हैं। ये  आपकी जन्म की तारीख से तय होता है। यदि आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9 तारीख में हुआ है तो प्रत्‍येक अंक आपका मूलांक होगा। हालांकि अगर तारीख नौ से ज्यादा यानी 12, 22 या अन्य हो तो दोनों अंकों को जोड़कर मूलांक निकाल सकते हैं। जैसे अगर आपका जन्म किसी माह की 12 तारीख को हुआ है तो 12 के एक और दो को आपस में जोड़ेंगे। इसका कुल योग 3 आएगा और यही आपका मूलांक होगा। मूलांक से व्यक्ति के व्यवहार, स्वभाव और गुण-दोष की जानकारी मिलती है।

तारीख के अनुसार जानिए अपना मूलांक

  • 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक एक होगा।
  • 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक दो रहेगा।
  • 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक तीन होता है।
  • 4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक चार होगा।
  • 5, 14, 23 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक पांच होगा।
  • 6, 15, 24 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक छह रहेगा।
  • 7, 16, 25 तिथि को जन्‍मे व्‍यक्‍ति का मूलांक सात रहेगा।
  • 8, 17, 26 को जन्‍म हुआ है तो मूलांक आठ रहेगा।  
  • 9, 18, 27 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक नौ होगा।

(ये जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।)

हस्तरेखा ज्योतिष: हथेली के ये चिह्न दिलाते हैं धन-दौलत और प्रसिद्धि

Read in App

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं? हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ेंअपडेट रहें हिंदुस्तान ऐप के साथऐप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog

criptocurrency

हिन्दी पंचांग कैलेंडर